Alaya F – Biography, Movies, Upcoming Movies, News, Boyfriend, Affairs, Net worth

Alaya f

बॉलीवुड में हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक हैं| इनकी Biography, Movies, Upcoming Movies, News, Boyfriend, Affairs, Net worth के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी|

Biography

Alaya furniturewala का जन्म मुंबई में 1997 में हुआ था| इनके पिता फरहान इब्राहीम फ़र्निचरवाला बिजनेसमैन हैं और इनकी माँ पूजा बेदी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी हैं| alaya का एक छोटा भाई  ओमर फ़र्निचरवाला है|

Alaya ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से की|

Alaya f का असली नाम आलिया है, जिसे उन्होंने फिल्मो में काम करने से पहले बदल दिया थ

alaya f

Movies

Alaya f ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2020 में नितिन कक्कड निर्देशित फिल्म “जवानी जानेमन” से किया, ये एक फॅमिली कॉमेडी फिल्म थी जिसमे सैफ अली खान ने alaya के पिता की भूमिका निभाई थी| फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोडयूस किया था और alaya को इस फिल्म के लिए काफी तारीफ़ भी मिली|

Upcoming Movies

Alaya की आने वाली फिल्म “U turn” है जिसमे वो मुख्य भूमिका निभाएंगी, साथ ही वो फिल्म “freddy ” में कार्तिक आर्यन के अपोजिट नज़र आयेंगी|

Alaya “एक और ग़ज़ब कहानी” फिल्म में अमृता पूरी, अर्जुन कपूर और आदित्य सील के साथ नज़र आयेंगी|

News

Alaya f को 2013 में Excellence in arts के लिए बालकरत्ना नेशनल आर्ट अवार्ड (गोल्ड मैडल) मिला|

2020 में द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की “मोस्ट डीज़ाएरेबल वीमेन लिस्ट” में alaya नंबर 42 पर थी|

Alaya f ने एक्टिंग डिप्लोमा न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से लिया, फिलहाल वो कांटेमपरेरी और कत्थक डांस सीख रही हैं|

2016 में alaya f फेमिना के कवर पेज पर अपनी माँ पूजा बेदी के साथ दिखाई दी|

ALAYA F

Alaya f  ने  pinkvilla से एक इंटरव्यू में बताया की “सब कहते थे कि “ये तो एक्टर बनेगी” लेकिन ज्यादा ये था कि कुछ और नहीं होगा तो एक्टर ही बन जाएगी, और मेरा ये था कि मैं पढाई में बहुत अच्छी थी, हालाँकि मैं ज्यादा नहीं पढ़ती थी फिर में अच्छे ग्रेड आते थे, तो मुझे पता था, लोग मुझे नज़रंदाज़ कर रहे हैं, मैं जो चाहूंगी वो कर सकती हूँ”|

जब alaya से पुछा गया कि उनकी माँ पूजा बेदी  और दादाजी कबीर बेदी एक्टर थे क्या उन्होंने कभी बोला कि तुम भी एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाओ, तो उन्होंने कहा “No, I was so strongly against becoming an actor, so they were like, ok, don’t be an actor. Infact if had to advise me, they’d ask me not to become an actor”.

जब उनसे पुछा गया क्यूँ तो alaya ने कहा “I got myself prepared for it with a lot of hard work. I was a terrible dancer. I could not speak hindi because all through my life at home I’ve only spoken English, with everyone…we all talk in English. I couldn’t speak in hindi, couldn’t dance to save my life, in fact I wasn’t even such a Bollywood buff. But I am someone if I set my mind on something I will do it to death. I was like, this is my addiction”.

Alaya के इन्स्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फोलोवर्स हैं|

Unknown facts

Alaya f एक्टर कबीर बेदी और क्लासिकल डांसर प्रोतिमा बेदी की पोती हैं|

Alaya f ने बताया कि वो एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी वो चाहती थी कि वो फिल्म डायरेक्टर बने|

Alaya अपनी माँ की साइड से पंजाबी हरयाणवी और बंगाली हैं और अपने पिता के साइड से पारसी और गुजराती हैं|

अपना बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले alaya f  पोंड्स के विज्ञापन में नज़र आयीं थी|

Alaya f  ने रितेश कान्त और अभिषेक पाण्डेय से एक्टिंग वर्कशॉप भी ली|

Alaya f  जान फ़र्निचरवाला की सौतेली बहन है| जा फरहान फ़र्निचरवाला और लैला खान के बेटे हैं|

Boyfriend / Affairs

अफवाह है कि alaya f  हर्षवर्धन कपूर को डेट कर रही हैं|

Net worth

Alaya f  की नेट वर्थ $1.5 मिलियन यानी 2 करोड़ रुपए है|

कियारा अडवाणी  की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|

रश्मिका मंदंना  की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|

https://bollywoodgalaxy.net/manushi-chhillar-biography-movies-net-worth/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button