Doctor G Movie Review: Ayushmann khurrana new gynaecologist of bollywood

Doctor G Movie Review
Doctor G आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर दिल को छू लेने वाली और संवेदनशील फिल्म है| फिल्म में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है|
फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है और निर्माता जंगली पिक्चरस हैं|
फिल्म Doctor G विक्की डोनर, चंडीगढ़ करे आशिकी और बधाई हो फिल्म का मिश्रण है| जब आप फिल्म देखेंगे तो काफी समानताएं नज़र आएँगी, और इन् सभी फिल्मो की याद आ जायेगी| यूँ कह सकते है, फिल्म ताज़ा नहीं है, इसे अपडेटड वर्ज़न में दर्शको को परोसा गया है|
फिल्म के दो विपरीत भाग है| पहला कॉमेडी से भरपूर है और दूसरा दिल को छू लेने वाला है| फिल्म ड्रामा से भरपूर नज़र आयेगी, कई ऐसे पल होंगे जिसमे आपका गला रुंध जायेगा| आयुष्मान की डायलॉग डिलीवरी आपके दिल को झकझोर देंगे|
आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह की कॉमिक टाइमिंग और संवेदनशील विषय इस फिल्म को देखने लायक बनाती है| शेफाली शाह ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है, और वो दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ जाती है|
Doctor G फिल्म ठेठ आयुष्मान खुराना की फिल्म है, फिल्म एक छोटे से शहर भोपाल में रह रहे एक डॉक्टर उदय गुप्ता के बारे में है जो मेडिकल कॉलेज में इकलोते पुरुष डॉक्टर हैं, जो ऐसी स्थिति में फंस जाता है जिसे समाज असामान्य मानता है| समय बीतने के साथ उसे अपने परिवार, दोस्तों से मदद मिलती है, जिससे वो सीखता है और अपनी झिझक को दूर करके अपनी खामियों को स्वीकार करता है|
फिल्म की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं होती है| फिल्म के पहले घंटे में आपको लगेगा कि इन सब बातों को कोई मतलब नहीं है क्यूंकि इस तरह के चुटकुले जो फिल्म में दिखाए जा रहे है वो काफी एडल्ट और पुराने हैं|
आयुष्मान इस तरह के किरदार निभा चुके हैं तो उनके लिए इसे निभाना इतना मुश्किल नहीं था|
>रकुल प्रीत सिंह पहली बार इस तरह के किरदार में नज़र आई हैं, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है|
डॉ. नंदनी के किरदार में शेफाली शाह स्त्री रोग विभाग की प्रमुख हैं, जैसे ही वो स्क्रीन पर आती है वो काफी आकर्षक दिखाई पड़ती हैं|
फिल्म में लेखक कॉमेडी के रूप में कुछ नया दिखाने की कोशिश करते तो फिल्म में नयापन नज़र आता|
फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है और सभी नेशनल मल्टीप्लेक्स में दिखाई जा रही है|
Ananya pandayकी Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
कियारा अडवाणी की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
https://bollywoodgalaxy.net/rakul-preet-singh-biography-movies-net-worth/
https://bollywoodgalaxy.net/disha-patani-biography-movies-net-worth/