Janhvi Kapoor – Biography, Movies, Age, Photos, Upcoming Movies, Photos, Boyfriend, Affairs, Net worth

Janhvi Kapoor के बारे में, उनकी Biography, News, Movies, Age, photos, videos, Upcoming Movies, Boyfriend, Affairs, Net worth और unknown facts के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी|
BIOGRAPHY
Janhvi Kapoor का जन्म 6 मार्च 1997 में हुआ| इनके पिता बोनी कपूर जाने माने प्रोडूसर हैं, और इनकी माँ प्रसिद्द अभिनेत्री श्री देवी हैं, जिन्होंने कई तेलेगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया था|
जान्हवी ने 21 साल कि उम्र में अपनी माँ को खो दिया, वो उनसे बहुत अटैच्ड थी|
इनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर हैं जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी|
Janhvi Kapoor ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से की|
जान्हवी को एक्टिंग विरासत में मिली, वो शुरू से ही एक्टर बनना चाहती थी, उन्होंने एक्टिंग कोर्स California में lee Strasberg theatre and film institute से किया|
MOVIES
Janhvi Kapoor का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू 2018 में शशांक खेतान की रोमांटिक फिल्म “धड़क” से हुआ, जो कि 2016 में आई मराठी फिल्म “सैरत” का हिंदी रीमेक थी| इस फिल्म में वो ईशान खट्टर में अपोजिट नज़र आयीं|
“धड़क” फिल्म के लिए जान्हवी ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवार्ड भी जीता|
2020 में जान्हवी ने जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स सेगमेंट “घोस्ट स्टोरीज” में काम किया|
इसके बाद Janhvi Kapoor ने “गुंजन सक्सेना” की बायोपिक में एविएटर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया, covid की वजह से फिल्म थिएटर में रिलीज़ नहीं की गयी और उसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया|
इस फिल्म के लिए Janhvi Kapoor को उनकी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन भी मिला|
2021 में Janhvi Kapoor ने राजकुमार राव के अपोजिट कॉमेडी हॉरर फिल्म “रूही” में दोहरी भूमिका निभाई|
Upcoming Movies
Janhvi Kapoor की आने वाली फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म की हिंदी एडाप्टेशन “गुड लक जेरी” है, जिसके प्रोडूसर आनंद एल राय हैं|
“मिली” सनी कौशल के साथ, स्पोर्ट्स फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” राजकुमार राव के साथ, वरुण धवन के साथ “बवाल”, शशांक खेतान की “रणभूमि” और “दोस्ताना 2” में जान्हवी नज़र आएँगी|
NEWS
Janhvi Kapoor Nykaa जैसे बड़े ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर हैं|
Janhvi Kapoor का निकनेम जान है, और उनकी माँ यानी श्री देवी उन्हें प्यार से जान कहकर बुलाती थी|
2016 में जान्हवी और उनके बॉयफ्रेंड अक्षत जैन के कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक हुए थे जिनमे दोनों एक दुसरे को किस करते हुए दिख रहे थे|
UNKNOWN FACTS
जान्हवी के नाम की सही स्पेल्लिंग Janhvi है लेकिन सब Jhanvi ही लिखने लगे क्यूंकि ये स्पेल्लिंग इन्टरनेट पर सबसे पहले स्प्रेड हो गयी थी|
Janhvi का नाम “जुदाई” फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के करैक्टर जिसका नाम जान्हवी था, उससे इंस्पायर्ड था, क्यूंकि श्री देवी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी और उर्मिला के साथ उनकी काफी अच्छी बोन्डिंग थी|
Janhvi की माँ श्री देवी नहीं चाहती थी कि जान्हवी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करें वो चाहती थी कि वो शादी करके सेटल हो जाए|
2015 में तेलेगु फिल्म स्टार महेश बाबु के अपोजिट फिल्म के लिए जान्हवी को ऑफर आया था लेकिन उन्होंने काफी उम्र का गैप होने की वजह से फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया|
Jhanvi Kapoor का फिल्म डेब्यू “स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2” से होना था, लेकिन फिल्म के आगे बढ़ने की वजह से करन ने उन्हें “धड़क “फिल्म में लांच किया|
“सिम्बा” फिल्म में वो फर्स्टचॉइस थी लेकिन जान्हवी ने मना कर दिया क्यूंकि वो रणवीर सिंह जो कि एक बड़े सितारे है उनके साथ काम करने में नर्वस महसूस कर रही थी|
BOYFRIEND/ AFFAIRS
शिखर पहरिया के साथ Janhvi Kapoor के रिश्ते की अफवाह काफी समय तक रही| अक्षत जैन के साथ उनके किस करते हुए फोटोज भी लीक हुए| कहा जाता है उन्होंने ईशान खट्टर को भी डेट किया है|
Net Worth
Janhvi Kapoor की नेट वर्थ $8 मिलियन है, जो इंडियन करेंसी में 58 करोड़ रुपए है|
कियारा अडवाणी की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
Disha patani की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|