Kiara Advani – Biography, News, Movies, Upcoming Movies, Boyfriend, Affairs, Net Worth

Kiara Advani की Biography, News, Movies, Upcoming Movies, Boyfriend, Affairs, Net worth और उनके बारे में कुछ Unknown facts आपको इस आर्टिकल मे मिलेंगे|
BIOGRAPHY
Kiara Advani का जन्म 31 जुलाई 1992 में हुआ| इनके पिता जगदीप अडवाणी एक बिसनेसमैन हैं और माँ जैनीव जाफ़री एक टीचर हैं| इनका एक भाई भी हैं , जिनका नाम मिशाल अडवाणी हैं|
कियारा की स्कूलिंग जॉन कोनोन स्कूल से हुई और उन्होंने ग्रेजुएशन मास कम्युनिकेशन में जय हिन्द कॉलेज से किया|
MOVIES
Kiara Advani ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2014 में फिल्म “फगली” से किया| जिसने बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास काम नहीं किया, 2 साल बाद कियारा सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म एम एस धोनी में नज़र आयीं जिसमे उन्होंने धोनी की पत्नी साक्षी रावत का किरदार निभाया, और इस फिल्म ने ग्लोबली 216 करोड़ का बिजनेस किया|
इसके बाद 2017 में अब्बास मस्तान की फिल्म “मशीन” में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, उसके बाद 2018 में कियारा नेटफिल्क्स की फिल्म “लस्ट स्टोरीज” में विक्की कौशल के अपोजिट नज़र आयीं|
Kiara Advani ने तेलेगु फिल्म “भारत आने नेनू” और “विनय विधेय रामा” में भी काम किया|
2019 में संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म “कबीर सिंह” की, जिसमे वो शहीद कपूर के अपोजिट नज़र आई, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म सुपरहिट रही|
उसके बाद Kiara Advani फिल्म “गुड न्यूज़” में एक अलग पंजाबी किरदार में नज़र आयीं, इस फिल्म ने भी काफी अच्छा बिजनेस किया, और कियारा ने इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का IIFA Award भी जीता|
2020 में करन जोहर की नेटफ्लिक्स फिल्म “गिल्टी”, राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी “लक्ष्मी”,और फिल्म “इंदु की जवानी” भी रिलीज़ हुई|
Kiara Advani ने 2021 में धर्मा प्रोडक्शन की “शेरशाह” की|
2022 में कियारा कार्तिक आर्यन के अपोजिट “भूल भुलैया 2” में और वरुण धवन के अपोजिट “जुग जुग जियो” में नज़र आई|
UPCOMING MOVIES
कियारा अडवाणी विक्की कौशल के अपोजिट “गोविंदा मेरा नाम” और एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ “सत्यप्रेम की कथा” में नज़र आयेंगी|
NEWS
कियारा अडवाणी ने 2019 में Giordano Handbags के कैम्पेन में ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर भाग लिया|
2020 में कियारा अडवाणी Myntra shopping app की ब्रांड एम्बेसडर बनी|
Kiara Advani टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिस्टिंग में मोस्ट डीज़ाएरेबल वीमेन के तौर पर 2019 में छठे रैंक पर रही और 2020 में वो नंबर 4 पर आ गयीं|
Kiara Advani के Instagram पर 25.1 मिलियन फोलोवर्स हैं|
UNKNOWN FACTS
Kiara Advani पढाई में बहुत अच्छी थी, और उन्होंने 12वीं में 92 परसेंट नंबर स्कोर किये थे|
Kiara Advani वेटेरन एक्टर्स अशोक कुमार और सईद जाफरी के स्टेप ग्रेट ग्रैंडफादर और ग्रेट अंकल हैं|
कियारा ने अपनी माँ के साथ जब वो बहुत छोटी थी, विप्रो बेबी सोप के टीवी कमर्शियल में काम किया था|
Kiara Advani शाहीन जाफरी की भांजी हैं और एक इंटरव्यू में उन्होने ये भी बताया कि शाहीन ने सलमान को भी डेट किया हुआ है
सलमान खान कियारा की फॅमिली से बहुत क्लोज हैं, कियारा की डेब्यू फिल्म फगली सलमान ने ही प्रोडूस की थी|
Kiara Advani का असली नाम आलिया अडवाणी है, और अपनी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले उन्होंने अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा रख दिया था, नाम बदलने पर कियारा ने कहा,
“Kiara was chosen by me. We were brainstorming with lots of names and I remembered watching, ‘Anjaana Anjaani’, and the way Priyanka chopra introduces her character, ‘Hi I am kiara’. I loved the way she said it. I had loved it so much that I thought if I ever have a daughter, I would name her Kiara, So when I wanted a name, I used it for myself.”
“कियारा नाम मेरे द्वारा चुना गया है, हम बहुत सारे नामों के साथ विचार कर रहे थे, और मुझे याद है, ‘अनजाना अनजानी’, और जिस तरह से प्रियंका चोप्रा ने अपने किरदार का परिचय दिया, ‘हाई, आई ऍम कियारा’, उसके कहने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया| मुझे ये इतना पसंद आया कि मैंने सोचा कि अगर कभी मेरी बेटी होगी तो मैं उसका नाम कियारा रखूंगी| इसलिए जब मुझे एक नाम चाहिए था, तो मैंने इसे अपने लिए इस्तेमाल कर लिया|”
कियारा ने ये भी बताया कि नाम बदलने का सुझाव सलमान खान का ही था क्यूंकि पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट ने अपनी जगह बनायीं हुई थी|
AFFAIRS / BOYFRIEND
अफवाह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी एक दुसरे को डेट कर रहे हैं| दोनों हैंग आउट करते हुए और डिनर डेट पर जाते हुए नज़र आते रहते हैं| अप्रैल 2022 से दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आ रही हैं|
NET WORTH
कियारा की नेट वर्थ $3 मिलियन है यानी 23 करोड़ रुपए है|