Nushrat Bharucha- Biography, News, Movies, Age, Upcoming Movies, Affairs, Net Worth

Nushrat Bharucha बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं| इस आर्टिकल में उनकी Biography, Age, films, Upcoming Movies, Awards, Net worth की पूरी जानकारी आपको मिलेगी|
BIOGRAPHY
Nushrat Bharucha का जन्म 17 मई 1985 में एक दाउदी बोहरा परिवार में मुंबई में हुआ| नुशरत इकलोती बेटी हैं, इनका कोई भाई या बहन नहीं है| नुशरत के पिता तनवीर भरुचा बिज़नेसमैन हैं, और माँ तसनीम भरुचा हाउसवाइफ हैं|
नुशरत की स्कूल की पढाई लीलावती बाई पोदार हाई स्कूल मुंबई से हुई और कॉलेज उन्होंने जय हिन्द कॉलेज मुंबई से किया|
भरुचा ने स्कूल एनुअल फंक्शन में अपनी पहली स्टेज परफॉरमेंस 4 साल की उम्र में मिस हवाई का किरदार निभाकर दी|
MOVIES
Nushrat bharucha ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आये टीवी सीरीज “किटी पार्टी” से की, इसमें उन्होंने बहुत छोटा सा रोल निभाया था|
2006 में नुशरत ने “जय संतोषी माँ” फिल्म की जो कि उनकी पहली हिंदी फिल्म थी|
उसके बाद उन्होंने जुबीन गर्ग का म्यूजिक विडियो “ज़िन्दगी कहीं गुम है” किया, 2009 मे कल किसने देखा फिल्म में Nushrat bharucha ने एक कैमियो किया|
2010 में नुशरत ने तेलेगु फिल्म “ताज महल” की| और “सेवेन” उनकी आखिरी टीवी सीरीज बनी|
अपना पहला लीडिंग रोल Nushrat bharucha को 2010 में आई एकता कपूर की फिल्म “लव सेक्स और धोखा” में मिला| फिल्म ने काफी अच्छा बिज़नेस किया|
इसके बाद आई लव रंजन की फिल्म “प्यार का पंचनामा” जो कि कार्तिक आर्यन के अपोजिट थी, फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया लेकिन नुशरत को ख़ास फायदा नहीं हुआ|
फिर आई 2013 में “आकाशवाणी” और जिमी शेरगिल के साथ “डर@ द मॉल” जो की डिजास्टर साबित हुई|
Nushrat bharucha का टर्निंग पॉइंट बनी 2015 में आई कार्तिक आर्यन के ओपोज़िट फिल्म “प्यार का पंचनामा 2” जो कि कमर्शियली हिट रही और उसने वर्ल्डवाइड 88 करोड़ का बिज़नेस किया|
2018 में आई भूषण कुमार की फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” से Nushrat bharucha लाइमलाइट में आयी, इसमें उनके ग्रे शेड करैक्टर को सराहा गया और उनकी परफॉरमेंस को तारीफ मिली| फिल्म ने 150 करोड़ का बिज़नेस किया|
राज शांडिल्य की 2019 में आई आयुष्मान खुराना के साथ “ड्रीम गर्ल” भी हिट फिल्म साबित हुई, इस फिल्म ने भी 200 करोड़ का बिज़नेस किया|
2021 में हनी सिंह के म्यूजिक विडियो सैयां जी में नुशरत के डांस मूव्स ने हलचल मचा दी|
Nushrat bharucha की ओटीटी पर भी कई फिल्म रिलीज़ हुईं जैसे करन जोहर की “ अजीब दास्तांस”, भूषन कुमार की “छोरी”, 2020 में आई हंसल मेहता की “छलांग” और 2022 में आई सनी कौशल के अपोसिट “हुडदंग” और “जनहित में जारी” को भारी असफलता मिली|
UPCOMING MOVIES
Nushrat bharucha की आने वाली फिल्में हैं हिस्टोरिकल ड्रामा “रामसेतु” जो की दिवाली 2022 को रिलीज़ हो सकती है, “छोरी 2” जो कि छोरी का सीक्वल है और कॉमेडी सेल्फी|
AWARDS & ACHIEVEMENTS
Nushrat bharucha को “प्यार का पंचनामा 2” के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन कॉमेडी रोल (फीमेल) का बिग स्टार एंटरटेनमेंट आवर्ड मिला|
“सोनू के टीटू की स्वीटी” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मिला|
राइजिंग स्टार इन इंडिया 2018 के लिए जिओ स्पा एशिया स्पा अवार्ड मिला|
LOVE LIFE
अपनी लव लाइफ के बारे में नुशरत कभी खुलकर सामने नहीं आई हैं| कार्तिक आर्यन के साथ उनके अफेयर के काफी चर्चे रहे हैं, लेकिन कभी दोनों ने माना नहीं है|
NET WORTH
नुशरत की नेट वर्थ $5 मिलियन है यानी 36 करोड़ सालाना है |
Nushrat Bharucha आज बॉलीवुड में जाना माना नाम हो गया है, नुशरत ने बहुत ही कम समय में अपने टैलेंट के दम पर अपने फेन्स के दिलों में जगह बनायीं है| इन्स्टाग्राम पर वो अपने सिज्ज्लिंग photos भी रेगुलर पोस्ट करती रहती हैं|
दिशा पटनी की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
रकुल प्रीत सिंह की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|