Rakul preet singh- Biography, Movies, Upcoming Movies, Age, News, Boyfriend, Net Worth

Rakul preet singh साउथ की जानी मानी अदाकारा हैं, बॉलीवुड में भी इनका काम काफी पसंद किया जा रहा है| इस आर्टिकल में इनकी Biography, Movies, Upcoming Movies, News, Photos, Age, Boyfriend, Affairs, Unknown facts और Net worth की जानकारी मिलेगी|
BIOGRAPHY
Rakul preet singh का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नयी दिल्ली में हुआ| रकुल सिख फॅमिली से बीलोंग करती हैं|
Rakul preet singh के पिता कुलविंदर सिंह एक आर्मी ऑफिसर थे और उनकी माँ का नाम राजेंदर कौर है| उनका छोटा भाई अमन प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म “राम राज्य” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे|
Rakul की स्कूलिंग धौला कुआँ के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई| रकुल ने मैथमेटिक्स में बैचलर डिग्री जीसस एंड मैरी कॉलेज से ली|
MOVIES
Rakul preet singh ने 2009 में अपना एक्टिंग डेब्यू कन्नड़ फिल्म “गिल्ली” से किया, जो “7G रेनबो कॉलोनी” का रीमेक थी|
2011 में rakul सिद्धार्थ राजकुमार के अपोजिट “केरातम” में दिखाई दी जो कि तेलेगु और तमिल भाषाओँ में रिलीज़ हुई थी, और तमिल में इस फिल्म का नाम “युवान” था|
रकुल की 2013 में तेलेगु फिल्म वेंकटादरी एक्सप्रेस रिलीज़ हुई जिसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिली और 61st फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में उन्हें पहला बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला|
Rakul preet singh ने 2014 में बॉलीवुड में दिव्या कुमार की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म “यारियां” में काम किया|
साथ ही रकुल तेलेगु फिल्म्स में भी काम करती रही, इनमे से सुरेन्द्र रेड्डी की रवि तेजा के अपोजिट “किक 2”, सुकुमार की “नन्नाकू प्रिमोठो”, श्रीनू वैतला की “ब्रूस ली” और बोयापति श्रीनू की अल्लू अर्जुन के अपोजिट “सर्रैनादु” शामिल हैं|
2016 में रकुल ने “जया जानकी नायका” में, गोपीचंद मलिनेनी की “विनर”, ए.आर मुरुगादोस की “स्पाइडर”,और “रारंदोई वेदुका छुद्हम” में काम किया|
इसके बाद नीरज पाण्डेय की फिल्म “अय्यारी” में rakul preet singh सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नज़र आई|
2019 में rakul preet singh ने बॉलीवुड रोम्कोम लव रंजन की फिल्म “दे दे प्यार दे” में काम किया| इसी साल राहुल रविन्द्रन की फिल्म मन्मधुदु 2 में भी रकुल नज़र आई|
रकुल की 2019 में ही मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म “मरजावां” रिलीज़ हुई|
2021 में रकुल चन्द्र शेखर येलेती की फिल्म “चेक”, अर्जुन कपूर के अपोजिट “सरदार का ग्रैंडसन”, तेलेगु फिल्म कों”डा पोलं” में नज़र आई|
Rakul preet singh ने 2022 में लक्ष्य राज आनंद की एक्शन फिल्म “अटैक” में काम किया| इसके बाद अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ रिलीज़ हुई रनवे 34, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी|
UPCOMING MOVIES
Rakul preet singh की आने वाली फिल्में है सिवाकर्थिकेय के अपोजिट “अयालान”, इंद्र कुमार की “थैंक गोड”, अनुभूति कश्यप की “डॉक्टर जी” जिसमे rakul आयुष्मान खुराना के अपोजिट नज़र आएँगी, साथ ही तेजस प्रभा विजय की “छतरीवाली” और अक्षय कुमार के साथ “मिशन सिन्ड्रेला” में नज़र आएँगी|
हाल ही में रकुल ने इन्स्टाग्राम पर फिल्म “डॉक्टर जी” में अपने करैक्टर के बारे में बताया|
NEWS
Rakul ने 6th साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में अपना पहला बेस्ट एक्ट्रेस (तेलेगु) का अवार्ड जीता|
2017 में गवर्नमेंट ऑफ़ तेलंगाना ने rakul preet singh को “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया|
Rakul preet singh को टाइम्स ऑफ़ इंडिया के 50s “मोस्ट डीज़ाऐरेबल वीमेन” के लिए 2018 में 34वें रैंक पर रखा गया, 2019 में वो 24वें नंबर पर आ गयी और 2020 में 14वे रैंक पर रही|
रकुल को हैदराबाद टाइम्स “मोस्ट डीज़ाऐरेबल वीमेन” का 2018 में 9वें रैंक पर रखा गया और 2019 में 7वें नंबर पर आ गयी|
इन्स्टाग्राम में rakul preet singh के 22.5 मिलियन फोलोवर्स हैं|
UNKNOWN FACTS
Rakul preet singh ने 2011 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, और उन्होंने 4 टाइटल्स जीते, जिनमे पंतालूंस फेमिना मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिस मिस ब्यूटीफुल स्माइल एंड फेमिना मिस ब्यूटीफुल आईज शामिल है|
Rakul preet singh बताती हैं कि वो हमेशा से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी, उन्होंने जब वो कॉलेज में थी तब से मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी|
रकुल का कहना था उन्हें पता ही नहीं था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री इतनी बड़ी है, और उन्होंने फिल्म सिर्फ इसलिए साइन की क्यूंकि उन्होंने सोचा कुछ पॉकेट मनी कमा लेंगी|
Rakul preet singh फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं, और कराटे में ब्लू बेल्ट हैं|
रकुल अपने भाई अमन के साथ हैदराबाद में F45 नाम से फिटनेस चैन चलाती हैं
BOYFRIEND/ AFFAIRS
2021 से अब तक rakul preet singh एक्टर और प्रोडूसर जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप में हैं|
NET WORTH
रकुल की नेट वर्थ $5 मिलियन यानी 36 करोड़ रूपए हैं|
वाणी कपूर की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
कियारा अडवाणी की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
रश्मिका मंदंना की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|
https://bollywoodgalaxy.net/janhvi-kapoor-biography-movies-net-worth/