Rashmika Mandanna- Biography, Age, News, Movies, Photos, Upcoming Movies, Affairs, Net Worth

 

Rashmika Mandanna साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री हैं, लेकिन पुष्पा: द राइज में श्रीवल्ली के किरदार में उन्हें हिंदी बेल्ट में भी लोकप्रियता मिली है|  इनके बारे में कई अनसुनी बातें है जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे , इस आर्टिकल में आपको इनके बारे में सारी जानकारी, इनकी  Biography, Age, News, Movies, Upcoming Movies, Affairs, Controversies, Net worth जानने को मिलेगी|

BIOGRAPHY

रश्मिका मन्दाना का जन्म कर्नाटक के कोडागु डिस्ट्रिक्ट में 5 अप्रैल 1996 में कोदावा फॅमिली में हुआ|

रश्मिका ने अपनी स्कूल की पढाई कोडागु में कुर्ग पब्लिक स्कूल से की| उन्होंने अपना बैचलर डिग्री साईक्लोजी और इंग्लिश लिटरेचर में बेंगलूर के एम एस रमिय्या कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से ली|

MOVIES

Rashmika Mandanna ने बहुत कम उम्र में ही एक्टर बनने का फैसला कर लिया था|

रश्मिका ने 2016  में अपना एक्टिंग डेब्यू “किरिक पार्टी” से किया| इस फिल्म में रश्मिका की परफॉरमेंस को काफी पसंद किया और इसके लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का 2017 में SIIMA अवार्ड भी जीता और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल किया और वो उस साल कि कन्नड़ फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी|

“किरिक पार्टी” के बाद रश्मिका ने “अंजनी पुत्र” और “चमक” फिल्मों में काम किया, जो काफी सफल फिल्में रही|

Rashmika mandanna की विजय देवेरकोंडा के अपोजिट फिल्म गीता गोविन्दम भी काफी सफल रही| इसके बाद कई फिल्मों में रश्मिका ने काम किया, जिसमे तेलेगु फिल्म सरिलेरू नीकेव्वारू, भीष्म, पोगौरू, करती, सुल्थान, अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा: द राइज, सीता रामम, आदवाल्लू मीकु जोहार्लू आई|

रश्मिका ने कई भाषाओँ में जैसे कन्नड़, तेलेगु, तमिल, हिंदी जैसी फिल्मों में काम किया है|

रश्मिका मन्दाना तेलेगु एंड कन्नड़ फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं|

2020 में रश्मिका को गूगल ने नेशनल क्रश ऑफ़ इंडिया का खिताब दिया|

UPCOMING FILMS

Rashmika की आने वाली फिल्में हैं विजय के साथ तमिल फिल्म वरिसू,  बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के साथ बालाजी मोशन पिक्चर्स की गुड बाय जो कि उनकी पहली हिंदी डेब्यू है,  जो कि 7 अक्टूबर को रिलीज़ होगी|

Rashmika Mandanna की अगली हिंदी रिलीज़ सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट मिशन मजनू है|

NEWS

रश्मिका ने 2016 क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस कांटेस्ट में हिस्सा लिया और वो इसकी विनर रही, और क्लीन एंड क्लियर की ब्रांड अम्बेस्डर बनी|

Rashmika Mandanna  को बेंगलूर टाइम्स 25 मोस्ट डीज़ाएरेबल वीमेन 2016 में 24वें स्थान पर रही| 2021 में रश्मिका सोशल मीडिया पर मोस्ट इन्फ्लूएनशियल एक्टर्स में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर रही| Rashmika Mandanna की  लोकप्रियता सामी सामी गाने से काफी बढ़ गयी, रश्मिका को घर घर में पहचाना जाने लगा है, इन्स्टाग्राम पर उनके 33.5 मिलियन फोलोवर्स हैं|

CONTROVERSIES

2019 में Rashmika Mandanna बचपन की तस्वीरो के कोलाज को ट्रोल किया गया, और उन्हें वैश्या कहकर बुलाया गया, इस पर रश्मिका ने काफी भड़की और गुस्सा ज़ाहिर किया|

2020 में रश्मिका के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी, उन्हें शक था कि रश्मिका ने टैक्स की चोरी की है| करीबन 15 के आसपास इनकम टैक्स अधिकारी उनके घर पहुच गए, उस वक़्त रश्मिका घर पर नहीं थी|

AFFAIRS

Rashmika Mandanna अपनी डेब्यू फिल्म किरिक पार्टी के दौरान अपने को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू किया| दोनों अपने होमटाउन विराजपेट में 3 जुलाई 2017 में सगाई कर ली| लेकिन 2018 में कम्पैटीबिलिटी इश्यूज के चलते दोनों ने म्यूच्यूअली अलग होने का फैसला कर लिया| आजकल इनके को-स्टार विजय देवेकोंडा से इनके अफेयर की अफवाह है|

Net worth

Rashmika mandanna की नेट वर्थ डॉलर 6 मिलियन यानी 45 करोड़ रूपए है|

रश्मिका मन्दाना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है, देखना ये है कि बॉलीवुड में इनका जादू कितना सिर चढ़कर बोलेगा, और ये उनकी आने वाली फिल्में तय करेंगी|

Nushrat Bharucha की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|

Manushi chhillar की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|

Leave a Reply

Back to top button