Siddharth Malhotra – Bollywood Galaxy.Net | Biography, Movies, Upcoming Movies, Age, News, Controversy, Girlfriend, Affairs, Net Worth

                                               Siddharth Malhotra

Siddharth Malhotra उन चुनिन्दा एक्टर्स में से एक हैं जो बॉलीवुड में कम समय में अपना कामयाबी का परचम लहरा चुके हैं| अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने ये साबित कर दिया था कि वो किसी से कम नहीं है| इनकी Biography, Movies, Upcoming Movies, News, Age, Unknown Facts, Girlfriend, Wife, Affairs, Net Worth की पूरी इनफार्मेशन आपको इस अर्टिकल में मिलेगी|

BIOGRAPHY

Siddharth Malhotra का जन्म दिल्ली में 16 जनवरी 1985 (Age as in 2022- 36 years) में हुआ| ये एक पंजाबी हिन्दू फॅमिली से बीलोंग करते हैं| इनके पिता का नाम सुनील है, जो मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान थे और माँ का नाम रीमा मल्होत्रा है जो कि एक हाउसवाइफ हैं|

Siddharth की स्कूलिंग दिल्ली के Don Bosco School और Naval Public School से हुई और उन्होंने ग्रेजुएशन Shaheed Bhagat Singh College, Delhi से पूरी की|

MOVIES

Siddharth Malhotra ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2009 में टेलीविज़न सीरियल “Dharti ka veer Yodha Prithviraj Chauhan” से एक छोटे से रोल से किया|

2012 में करन जोहर की फिल्म “Student Of The Year” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमे उनके साथ Varun Dhawan और Alia Bhatt भी थे| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और वर्ल्डवाइड $14 मिलियन का बिजनेस किया|

इसके बाद 1 साल बाद Siddharth Malhotra रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “Hasee Toh Phasee” में नज़र आये जिसमे वो Parineeti Chopra और Adah Sharma के अपोजिट नज़र आये| इस फिल्म ने भी ग्लोबली $7.8 मिलियन का ठीक ठाक बिजनेस किया|

2014 में Siddharth Malhotra, Mohit Suri निर्देशित फिल्म “Ek Villian” में Shraddha Kapoor के अपोजिट नज़र आये| ये फिल्म कोमर्सिअली हिट रही और इस फिल्म से ही वो हिंदी सिनेमा में नए सफल एक्टर्स में शामिल हो गए|

Siddharth ने 2015 में फिल्म Brothers में काम किया जो अमेरिकन फिल्म “Warrior” का रीमेक थी| इस फिल्म को Karan Malhotra ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में Siddharth के साथ Akshay Kumar, Jacqueline Fernandez और Jackie Shroff भी थे|

Siddharth Malhotra की अगली रिलीज़ थी Shakun Batra निर्देशित फिल्म Kapoor & Sons की जिसने वर्ल्डवाइड अच्छा बिजनेस किया|

इसके बाद Siddharth, Katrina Kaif के अपोजिट “Baar Baar Dekho” में नज़र आये जिसके निर्माता करन जोहर थे और Nitya Mehra ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था, और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही|

2017 में Fox Star Studios की फिल्म “A Gentleman” में Siddharth Malhotra, Jacqueline Fernandez के साथ नज़र आये| फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही और बॉक्स ऑफिस पर average रही|

2017 में Abhay Chopra की फिल्म Ittefaq में Siddharth ने Sonakshi Sinha के साथ काम किया|

इसके बाद Siddharth Malhotra ने 2018 में Neeraj Pandey की फिल्म “Aiyaary” की जिसमे वो Manoj Bajpayee और  Rakul Preet Singh के साथ नज़र आये|

2019 में Siddharth ने दो फिल्मे की, Parineeti Chopra के साथ “Jabariya Jodi” और  Milap Milan Zaveri की “Marjaavaan” जिसमे वो Tara Sutaria के साथ नज़र आये, दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही|

2021 में Malhotra ने बायोग्राफिकल एक्शन फिल्म “Shershaah” में काम किया जिसमे उन्होंने आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई| इस फिल्म को Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया गया, फिल्म को average review मिला, लेकिन Siddharth की परफॉरमेंस को सराहा गया|

2022 में Siddharth की Indra Kumar निर्देशित “Thank God” रिलीज़ हुई, जिसमे उन्होंने Ajay Devgn के साथ काम किया है|

UPCOMING MOVIES

Siddharth Malhotra की आने वाली फिल्में हैं, “Mission Majnu” , Dharma Productions की “ Yodha” है, और Rohit Shetty की वेब सीरीज “Indian Police Force”, जो Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी|

SIDDHARTH MALHOTRA

Image Credit- Google Search

NEWS / CONTROVERSIES

Siddharth Malhotra को Times of India “Most Desirable Men 2013” में 11वां और 2012 में 12वां रैंक मिला|
Siddharth को 2013 में “The Times Of India 50 Handsome Hunks in 100 years of Indian Cinema” का खिताब मिला|

“The Times OF India Hotlist Most Promising Newcomer 2012” का खिताब Siddharth को 2013 में मिला|

Siddharth के Instagram पर 21.3 मिलियन फोलोवर्स हैं|

Siddharth ने Madhuri Dikshit के बारे में एक टॉक शो में कहा कि वो उन्हें बेड पर ले जाना पसंद करेंगे| उनका ये स्टेटमेंट काफी विवादपूर्ण रहा|

UNKNOWN FACTS

Siddharth Malhotra ने 18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वो काफी सफल भी रहे लेकिन चार साल बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया क्यूंकि वो इस प्रोफेशन से संतुष्ट नहीं थे|

TV Show के बाद Siddharth ने Anubhav Sinha की फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया लेकिन वो फिल्म फ्लोर पर ही नहीं जा सकी|

Siddharth ने 2010 में Karan Johar निर्देशित फिल्म “My Name Is Khan” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था|

GIRLFRIEND/ AFFAIRS

Siddharth Malhotra और Alia Bhatt का नाम  “Student of the year” से ही जोड़ा गया है लेकिन दोनों ने कभी सामने आकर इसकी पुष्टि नहीं की, जब दोनों का 2017 में ब्रेकअप हुआ तब पता चला कि दोनों रिलेशनशिप में थे, ब्रेकअप की वजह ये थी कि Siddharth कमिटमेंट देने को तैयार नहीं थे|

एक इंटरव्यू में Siddharth ने बताया कि वो पहले साउथ अफ्रीका की मॉडल को भी डेट कर चुके हैं सूत्रों के अनुसार वो मॉडल कोई और नहीं Nicole Meyer हैं|

sid and kiara

Image Credit- Google Search

हाल ही में Kiara Advani से उनके रिलेशनशिप के चर्चे हैं, कहा जा रहा है दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं|

NET WORTH

Siddharth की Net Worth $10 मिलियन यानी 75 करोड़ रुपए है|

Ananya panday की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए|

Kartik Aryan की Biography, Affairs, Net worth के बारे में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक की

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button